सवाई माधोपुर जिले के छोटे से गांव की बेटी वंदना मीणा बनी आईएएस ऑफिसर
सपने देखना और उन्हें पूरा करने का जूनून अगर हो तो आप पहुंच सकते है कामयाबी के किसी भी शिखर तक, फिर चाहे आपकी राह कितनी भी क्यों कठिन ना हो, ऐसा ही सच कर दिखाया सवाई माधोपुर के एक छोटे से गांव टोकसी की रहने वाली वंदना मीणा ने, आईएएस अफसर बनकर अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन करने की ठानी थी वंदना मीणा ने, वंदना मीणा ने साल 2021 की यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया लेवल पर 331वीं रैंक की हासिल, यूपीएससी परिणाम आने के बाद जब वे अपने गांव आई तो उन्हें देखने उमड़ पड़े लोग, गांव के बड़े-बुजुर्गों ने अपनी अफसर बिटिया का साफा पहनाकर किया जोरदार स्वागत, वहीं जब वंदना अपने दोनों स्कूलों में विजिट करने गई तो वहां भी उनका खूब हुआ सम्मान, बता दें कि, वंदना अपने गांव से पहली आईएएस अफसर है, यूं तो सवाईमाधोपुर जिला आईएसएस, आईपीएस अफसरों के लिए पूरे देश में है चर्चित, वंदना मीणा ने आईएएस में सिलेक्ट होकर अपने गांव, जिले और पूरे प्रदेश की बढ़ा दी है धमक।