कोटा: राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा में आज सोमवार को वंदे भारत ट्रेन का ठहराव हो गया है। आज कोटा स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन पहुंची है। इस दौरान स्थानीय लोगों ने वंदे भारत ट्रेन का जोरदार स्वागत किया गया। उदयपुर से कोटा ट्रेन पहुंचने और कोटा से आगरा रवाना होने पर राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर और विधायक संदीप शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।
उदयपुर से कोटा और आगरा के बीच यह पहली वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में 3 दिन चलेगी। वंदे भारत ट्रेन के कोटा पहुंचने पर ट्रेन के चालक और गार्ड का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरशोर से स्वागत किया गया। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से यह ट्रेन कोटा को मिली है, जो अब बूंदी में भी रुकेगी।
इससे आगरा और उदयपुर जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा। इससे पर्यटन के लिए एक सर्किट बना है, जिससे सबको फायदा होगा। इसके साथ ही विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि कोटा से आगरा के लिए जो ट्रेन मिली है, इससे यात्रियों को तो लाभ होगा ही साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इससे पहले ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर और विधायक संदीप शर्मा ने ट्रेन में बैठकर यात्रियों से बातचीत भी की। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जैन सहित रेलवे के अधिकारी भी मौजूद रहे।