भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो सवाई माधोपुर द्वारा राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय शेरपुर के प्रांगण में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी किशोर कुमार एवं पंचायत समिति सवाई माधोपुर के प्रधान सूरजमल बैरवा ने योग के विभिन्न लाभ बताते हुऐ प्रतिदिन योग अवश्य करने की सलाह दी। कार्यक्रम के दौरान पंतजलि के योग शिक्षक गिरधर प्रसाद शर्मा ने ग्रामीणों को स्वस्थ और फिट रहने के लिए योगाभ्यास करवाया।
इस अवसर पर शेरपुर विद्यालय के पीटीआई नफीस अहमद ने भी योगासन और प्राणायाम पर उपयोगी जानकारी देकर आमजन का हौंसला बढाया। इस कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए योग शिक्षकों द्वारा दी गयी जानकारी में से प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो के प्रभारी अधिकारी नेमी चन्द मीना ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य एवं विभाग की गतिविधियों तथा केन्द्र सरकार की अनेक योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए जीवन को निरोगी एवं सुखद बनाने के लिए अपनी दिनचर्या में योग अभ्यास को शामिल करने की अपील की। इस अवसर पर योग के महत्व पर आयोजित मौखक प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथियों द्वारा क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो की ओर से पुरूस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में शेरपुर ग्राम पंचायत संरपच मन्जू सैनी, राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय के प्रिसिपल निखिल कुमार शर्मा, पंचायत समिति सवाई माधोपुर की विकास अधिकारी डाॅ. सरोज बैरवा, ग्राम विकास अधिकारी योगेश तिवाड़ी, रामस्वरूप सैनी, आंगनबाडी कार्यकर्ता हेमलता पहाड़िया, लोक सम्पर्क ब्यूरो के फारूख खांन सहित गांव के युवा एवं ग्रामीण महिला एव पुरूष उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित ग्रामीणजन नियमित योगाभ्यास करने की शपथ ली। लोक सम्पर्क ब्यूरो के नरेश कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।