आमागढ़ प्रकरण ने तूल पकड़ लिया है। आमागढ़ प्रकरण पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बयान डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के समर्थन में आया हैं। राजे ने कहा कि कांग्रेस आमागढ़ के मामले में धर्म के नाम पर राजनीति कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को करारा जवाब देने वाले डॉ. किरोड़ीलाल मीणा की गिरफ्तारी निंदनीय है। डॉ.किरोड़ीलाल मीणा को तुरंत रिहा जाए किया। आमागढ़ प्रकरण में अब सियासत तेज हो गई हैं। आज सुबह सांसद डॉ.किरोड़ी लाल मीणा ने आमागढ़ दुर्ग में मीणा समाज का ध्वज फहराया दिया हैं। जिसके बाद सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। डॉ. किरोड़ी लाल मीणा पुलिस प्रशासन को चकमा देकर आमागढ़ पहुंचे थे। पुलिस ने पहले से ही वहां जाने पर रोक लगा रखी थी।
मीणा पर कानून के उल्लंघन का आरोप लगा है। इससे पहले डॉ. किरोड़ीलाल मीणा आमागढ़ किले पर पहुंचे थे। किले पर पहुंचकर मीणा समाज का मीन भगवान के नाम का ध्वज लगाया। इसके बाद पुलिस ने सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया हैं। विद्याधरनगर थाने में किरोड़ीलाल मीणा है। गिरफ्तार के बाद विद्याधर नगर थाने के बाहर समर्थकों की भीड़ जमा हो गई है।
यह भी पढ़ें:- आमागढ़ दुर्ग मामला, सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा गिरफ्तार
आमागढ़ क़िले के मामले में धर्म के नाम पर राजनीति कर रही कोंग्रेस को करारा जवाब देने वाले डॉ.किरोड़ी लाल मीणा जी की गिरफ़्तारी निंदनीय है। डॉ.मीणा को तुरंत रिहा किया जाय।@DrKirodilalBJP @BJP4Rajasthan@BJP4India
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) August 1, 2021