बजरिया स्थित सब्जीमंडी में अव्यवस्थाओं का आलम थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंडी परिसर में फल और सब्जी विक्रेता ही कचरा फैलाते हैं, साथ ही आवारा जानवरों को निमंत्रण देते हैं।
ऐसा ही कुछ नजारा आज सुबह करीब 10.30 बजे देखने को मिला। सब्जी मंडी रोड पर एक सफाई कर्मचारी झाड़ू निकालकर सफाई कर रहा था, वहीं दूसरी ओर एक सब्जी विक्रेता ने अपने खराब टमाटरों को बीच रोड पर डाल कर चलता बना। बीच रोड पर पड़े टमाटरों को देख आवारा घूमने वाले जानवरों ने खाकर उन्हें साफ किया। ऐसे में सबसे पहले सब्जी विक्रेताओं की जिम्मेदारी बनती है कि सब्जी मंडी परिसर को साफ रखा जाए, लेकिन उलटा उन्हीं के द्वारा मंडी परिसर में गंदगी फैलाई जाती है। जिसकी वजह से मंडी परिसर में आवारा जानवरों का जमावड़ा लगा रहता है। इस मौके पर नगर परिषद के सफाई निरीक्षक कमरूद्दीन ने बताया कि मंडी परिसर की दिनभर 4-5 बार सफाई करवाई जाती है उसके बावजूद भी सब्जी विक्रेता नहीं मानते और खराब या पुरानी सब्जियों को बीच रोड पर डालकर चलते बनते हैं। खुले में बीच रोड पर पड़ी सब्जियों को देखकर आवारा जानवरों का वहां जमावड़ा लग जाता है। इस बारे में सब्जी विक्रेताओं के साथ कई बार समझाईश भी की गई और आगे भी समझाईश का कार्य चलता रहेगा। नहीं मानने पर कुछ लोगों के खिलाफ जुर्माना भी लगाया जाएगा।