सिरोही: राजस्थान के सिरोही जिले में एक दर्दनाक हा*दसा हो गया है। इस हादसे में 8 लोगों की मौ*त हो चुकी है। वहीं 16 लोग घायल हुए है। मिली जानकारी के अनुसार तूफान गाड़ी रॉन्ग साइड से आ रही थी जो की एक टैंकर से टकराई। यह हा*दसा उदयपुर-पालनपुर फोरलेन हाईवे (NH-27) पर पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में कैंटल पुलिया के पास बीते रविवार रात करीब 8 बजे हुआ।
तूफान गाड़ी में सवार सभी लोग उगनासार, उदयपुर से सिरोही होते हुए पाली स्थित नाकोड़ा मंदिर में मजदूरी के लिए जा रहे थे। कैंटल पुलिया के पास तूफान रॉन्ग साइड में जाकर सामने से आ रहे एक टैंकर से जोरदार भिड़ंत हो गई। सूचना मिलने पर पिंडवाड़ा थानाधिकारी, पिंडवाड़ा डीएसपी भंवरलाल चौधरी व तहसीलदार फौरन मौके पर पहुंचे। इस हा*दसे में तूफान गाड़ी चकनाचूर हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला गया।
एंबुलेंस से सभी घायलों को पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल में लेकर गए। इसके बाद उन्हें सिरोही के जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सिरोही एडिशनल एसपी प्रभु दयाल धानिया के अनुसार सिरोही से जब पिंड़वाडा की तरफ जाते हैं, तो इसके लिए पिंडवाड़ा हाईवे पर चढ़ना पड़ता हैं। यहां से एक-डेढ़ किलोमीटर दूरी पर एक कट है। उन्होंने बताया कि तूफान गाड़ी कट से टर्न लेकर रॉन्ग साइड में आ रही थी। सामने से एक टैंकर आ रहा था। इसके बाद दोनों में भिड़ंत हो गई। गाड़ी में 29 लोग सवार थे। इनमें से 8 की मौ*त हो गई। 16 लोग घायल हैं। 5 लोग सुरक्षित हैं।