जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया की सवाई माधोपुर जिले में हथियारों की धरपकड़ व अपराधियों पर कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत गंगापुर सिटी में अवैध हथियार रखने वालों के विरूद्व कार्यवाही करते हुये आज दिंनाक 24/08/2020 को गंगापुर सिटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, वृत्ताधिकारी कालूराम मीना के निर्देशन मे थानाधिकारी दिग्विजय सिंह पु.नि. एवं स्पेशल टीम के सदस्य पुष्पेन्द्र हैड कानि., ऋषिकेश कानि., विश्वनाथ प्रताप सिंह कानि. को गश्त के दौरान मुखबीर ने सूचना दी कि शातिर अपराधी दीपक मीना उर्फ डिप्टी भागने की फिराक में है जो कि हिण्डौन ओवर ब्रिज के नीचे खड़ा हुआ है। उक्त सूचना पर तुरन्त मौके पर पहुंचे। जहाँ पर दीपक मीना उर्फ डिप्टी पुत्र गजराज सिंह निवासी मीना बडौदा थाना वजीरपुर को हिण्डौन ओवर ब्रिज के नीचे मिला। जिसकी तलाशी ली गई तो उसके पास एक अवैध देशी कटटा मिला। मुलजिम को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मुलजिम से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
तीन थानों में है वांछित:-
गिरफ्तार मुलजिम दीपक मीना तीन थानों में वांछित है। थाना वजीरपुर के मु.नं. 53/20 धारा 307 ता.हि. व 3/25 आर्म्स एक्ट में तथा मु.नं. 23/20 धारा 376 ता.हि. व पॉक्सो एक्ट में वांछित है। थाना पीलोदा के मु.नं. 75/20 धारा 307, 326 ता.हि. में भी फरार चल रहा है तथा थाना उदेई मोड के प्रकरण संख्या 138/20 धारा 384, 143 ता.हि. में भी फरार चल रहा है।
आपराधिक रिकार्ड:-
मुलजिम के विरूद्व पूर्व में पांच और मुकदमे जिनमें 2 मुकदमे लूट के, 2 मुकदमे चोरी के एवं 1 मुकदमा आर्म्स एक्ट में दर्ज है।