जिले में दिनों दिन पेयजल और बिजली व्यवस्था का बुरा हाल होता जा रहा है। मलारना डूंगर में ग्रमीणों द्वारा बिजली व पानी की समस्याओं को लेकर भूखा मोड़ पर चक्का जाम किया गया।
युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अकरम बुनियाद व सामाजिक कार्यकर्ता अशरफ खान ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 15 दिनों से कस्बे में बिजली व पानी की विकट समस्या बनी हुई है।
इन दिनों रमजान का पवित्र महीना चल रहा है और भीषण गर्मी भी पड़ रही है
बिजली मुश्किल से 8-10 घण्टे मिल रही है और वो भी टुकड़ों-टुकड़ों में सप्लाई होती है।
बिजली की कमी के चलते कस्बेवासी पानी की समस्या से भी जूझ रहे हैं।
कई बार अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। इसीलिए ग्रामीणों ने मजबूर हो कर आज
चक्का जाम किया गया।
मौके पर पहुंचे तहसीलदार और मलारना डूंगर थानाधिकारी के आश्वासन पर जाम खुलवाया गया।