नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज विराट कोहली ने बेंगलुरू में हुए एक इवेंट के दौरान बातों ही बातों में टेस्ट क्रिकेट में उनके करियर को लेकर एक संकेत दिया है। विराट बेंगलुरू में आरसीबी इनोवेशन लैब इंडियन स्पोर्ट्स समिट में शामिल हुए थे। इस शो की मॉडरेटर ईशा गुहा थीं।
इस इवेंट में हुई बातचीत के दौरान विराट कोहली ने कहा है कि साल 2014 में हुआ इंग्लैंड दौरा, लंबे समय तक मुझे सबसे ज्यादा परेशान करता रहा है। मगर, मैं उसे इस तरह से नहीं देख सकता। हो सकता है कि अगले चार वर्षों में मैं फिर ऑस्ट्रेलिया का दौरा ना कर पाऊं। मैं नहीं जानता।
आपके जीवन में जो कुछ भी होता है, आपको शांति से उसका सामना करना होता है। साल 2014 में मेरे पास मौका था कि मैं साल 2018 के लिए आगे बढ़ूं, और मैंने ऐसा किया भी। अगर ऐसा ना होता, तो शायद यह एक बड़ी गलती होती, लेकिन, वैसा नहीं हुआ। साल 2014 में 5 मैचों की टेस्ट सिरीज में भारत को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था।