सलमान खान इन दिनों अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फा*यरिंग मामले को लेकर चर्चाओं में बने हुए है। वहीं अब एक्टर सलमान खान को लेकर खबर है कि बिश्नोई समाज काला हिरण मामले में उन्हें माफ करने के लिए तैयार हो गया है। बता दें कि हाल ही में सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस सोमी अली ने बिश्नोई समाज से एक्टर को माफ करने की अपील की थी।
इसके बाद बिश्नोई समाज के अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया का एक बयान सामने आया है। इसमें वह कहते हैं कि, “सलमान खान खुद समाज को प्रस्ताव दे कि मैं माफी मांगना चाहता हूं। फिर वे मंदिर के सामने आकर माफी मांगे तो समाज उन्हें माफ कर सकता है। लेकिन उन्हें मंदिर के सामने आकर शपथ लेकर कहना होगा कि ऐसा गलत काम अब कभी नहीं करूंगा। मैं हमेशा पर्यावरण और वन्य जीवों की रक्षा करूंगा। ऐसा होता है तो विचार किया जा सकता है।”