मतदाता बिना किसी डर व भय के निर्भय होकर मतदान करे। किसी प्रकार की समस्या होने पर टोल फ्री नम्बर 1950 का इस्तेमाल करे। मतदान करना सभी नागरिको का कर्तव्य एवं अधिकार है। ये बात नरेश कुमार इकाई प्रभारी ने मंगलवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के फील्ड आउटरीच ब्यूरो एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सवाई माधोपुर के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम आटून खुर्द में आयोजित मतदाता जागरूकता संगोष्ठी के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में मतदाताओं की भागीदारी बढाने के उद्देश्य से जिले में मतदाता जागरूकता पर अनेक कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सभी मतदाओं को 7 दिसम्बर 2018 को अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपना फर्ज निभाना चाहिए।
क्षेत्रीय प्रचार सहायक नेमीचन्द मीना ने मतदान का महत्व बताते हुए कहा कि मतदान करना हमारा अधिकार एवं जिम्मेदारी है। जिन नागरिको का नाम मतदाता सूची में दर्ज है तथा उनके पास मतदाता पहचान पत्र है। वे मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होने ग्रामीणो से आह्वान किया कि वे अपने परिवार व मौहल्ले के अधिक से अधिक लोगों को आगमी 7 दिसम्बर को मतदाता परिचय पत्र के साथ मतदान केन्द्र पर मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित करें।
संगोष्ठी के अवसर पर मतदान का महत्व एवं स्वीप कार्यक्रम से जानकारी दी गई। निर्वाचन विभाग द्वारा इस बार ईवीएम के साथ-साथ वीवीपैट मशीन के बारे मे जानकारी ग्रामीणो को दी गई। कार्यक्रम के अन्त उपस्थित ग्रामीणजन को 7 दिसम्बर को मतदान दिवस के दिन मतदान करने की शपथ दिलवायी गई।