भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 9 अक्टूबर 2023 को राजस्थान सहित अन्य 4 राज्यों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी जिसमें राजस्थान में गुरूवार, 23 नवंबर, 2023 को मतदान कराने की घोषण की गई थी। परन्तु आयोग को विभिन्न राजनैतिक दलों, सामाजिक संगठनों के साथ-साथ विभिन्न मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से राजस्थान के विधानसभा चुनाव की मतदान तिथि में विभिन्न कारणों से मतदान प्रतिशत में कमी आने की संभावना व्यक्त की थी। भारत निर्वाचन आयोग के सचिव संजीव कुमार प्रसाद ने बताया कि आयोग ने सभी संगठनों द्वारा दिए गए कारणों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतदान तिथि में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि अब यह विधानसभा चुनाव गुरूवार, 23 नवंबर के स्थान पर शनिवार 25 नवंबर, 2023 को होंगे। उन्होंने बताया की राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 का संशोधित कार्यक्रम इस प्रकार से है। सोमवार, 30 अक्टूबर, 2023 को गजट नोटिफिकेशन जारी होगा। 30 अक्टूबर से सोमवार, 6 नवंबर, 2023 तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। मंगलवार, 7 नवंबर, 2023 को नामांकनों की संवीक्षा की जाएगी। अभ्यर्थी गुरूवार, 9 नवंबर, 2023 तक नाम वापसी ले सकेंगे। शनिवार, 25 नवंबर, 2023 को मतदान होगा। रविवार, 3 दिसम्बर, 2023 को मतगणना होगी। मंगलवार, 5 दिसम्बर, 2023 तक चुनाव प्रक्रिया पूर्ण रूप से सम्पन्न होगी।
पीड़ीएफ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-