मिशन दर्द का एहसास का हुआ समापन
वजन फाउंडेशन हमारा पैगाम भाईचारे के नाम के द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर जश्न ए गणतंत्र का आयोजन किया गया तथा विगत माह से फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे मिशन दर्द का एहसास का समापन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
फाउंडेशन के प्रवक्ता मोइन खान ने जानकारी देते हुए बताया कि गणतंत्र दिवस पर वतन फाउंडेशन द्वारा एक कार्यक्रम जश्ने गणतंत्र का आयोजन किया गया जिसमें समस्त सदस्यों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। फाउंडेशन के हुसैन आर्मी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ सदस्यों द्वारा गणतंत्र दिवस एवं संविधान की महत्व पर चर्चा की गई तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। फाउंडेशन की महिला विंग द्वारा विभिन्न देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। वरिष्ठ सदस्य प्रोफेसर रामलाल द्वारा संवैधानिक अधिकार एवं कर्तव्य की पालना सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। महिला विंग की रोमा नाज़ ने अपनी बात कहते हुए बताया कि वतन फाउंडेशन द्वारा विगत माह से लगातार ठंडी रातों में साइकिल से निकाल कर मिशन दर्द का एहसास के अंतर्गत जरूरतमंदों को गर्म कपड़े कंबल तथा टोपे का वितरण किया जा रहा था जिसका आज समापन किया गया। ज्ञातव्य है कि वतन फाउंडेशन द्वारा पिछले 5 वर्षों से ये मिशन चलाया जा रहा है जिसमें ठंडी रातों में घर से निकल कर गर्म कपड़े तथा कंबल जरूरतमंद को वितरित किये जाते रहे हैं।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, तत्पश्चात सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री हेमंत सिंह, हाउसिंग बोर्ड अग्रवाल समाज इकाई के अध्यक्ष श्रीमान राजेंद्र अग्रवाल, देशराज टटवाल, जुगराज बेरवा, प्रेमराज वर्मा, कैलाश सिसोदिया, राजेश गोयल, एडवोकेट दानिश खान, नादिश खान, सलमान रंगरेज, सुनील तिलकर, राजेश शर्मा, नरेंद्र शर्मा, मनीष जैन इरफान मलारना, शादाब खान, फिरोज खान, आसिफ राजा, अमीन खान, महेश शर्मा, निर्मल सेन, जितेंद्र जैन, मकसूद खान, महेश सोनी, नईम अख्तर, राजमल जैन, महेश योगी, कुलदीप योगी सलीम शेख आदि उपस्थित रहे.