सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) जिले के उपखंड चौथ का बरवाड़ा (Chauth Ka Barwada) में मुख्यालय सहित आस – पास के इलाकों में बीते बुधवार की शाम से ही लगातार बारिश (Rain) का दौरा जारी है। चौथ का बरवाड़ा में अब तक हुई बारिश 90MM से भी अधिक दर्ज की जा चुकी है। लगातार बारिश से गलवा नदी (Galwa River) भी उफान पर या गई है।
गलवा नदी के उफान के चलते चौथ का बरवाड़ा का आस – पास के कई गांवों से संपर्क कट गया है। इसके अलावा एचेर गांव (Acher Village) में घरों में पानी घुस गया है। जिससे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज सुबह ही चौथ माता (Chauth Mata) बाईपास पर पुलिया के ऊपर पानी फिरने से चौथ माता जाने वाला रास्ता भी बंद हो गया है।
आज गुरुवार को ही चौथ का बरवाड़ा में तेज बारिश हुई। तेज बारिश के चलते बलरिया तालाब पर पानी की चादर चल गई। इसके अलावा चौथ माता सरोवर में करीब 80% पानी की आवक हो चुकी है। तेज बारिश से गलवा नदी में भी पानी तेज हो गया, जिसकी वजह से जगमोदा पुलिया के ऊपर से पानी जाने के कारण कई गांवों का संपर्क कट गया।