लालसोट उपखंड मुख्यालय स्थित गणपति नगर में विगत 6 माह पहले जलदाय विभाग ने नई पाइप लाइन बिछाकर नए नल कनेक्शन नई पाइप लाइन में शिफ्ट कर दिए थे। लेकिन पहले से बिछाई हुई लोहे की पाइप लाइन को नहीं हटाया गया और पुराने नल कनेक्शनों को खुला छोड़ दिया। लगभग 200 मीटर लंबी पुरानी पाइप लाइन में पहले के हटाए गए कनेक्शन से अनेक लोगों द्वारा अवैध जल दोहन किया जा रहा है। जिस कारण से सभी घरों में पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है पानी की किल्लत हो रही है। पाइप लाइन से अनेक कनेक्शन खुले रह जाने के कारण हजारों लीटर पानी रोजाना व्यर्थ सड़क पर बह रहा है।
हजारों रुपए कीमत की लोहे की पाइप लाइन अनुपयोगी साबित हो रही है। गणपति नगर के पवन, राजकुमार, बजरंग लाल शर्मा, जीतू, रमेश, पप्पू लाल, कमलेश, कैलाशी माली, सुमन देवी, वीरेंद्र तिवाड़ी सहित अनेक निवासियों ने इस लोहे की पाइप लाइन को जलदाय विभाग के उच्चाधिकारियों से शीघ्र हटाए जाने की मांग की है। जिससे गणपति नगर के सभी निवासियों को उच्च दबाव से अधिक पेयजल आपूर्ति उपलब्ध हो सकेगी और मौजूदा जल संकट से निजात भी मिल सकेगी।