कोटा बैराज का बढ़ा जलस्तर
कोटा: कोटा बैराज का बढ़ा जलस्तर, पानी की निकासी के लिए कोटा बैराज के दो गेट से तीन-तीन फीट खोले गेट, 3764 क्युसेक पानी को किया जा रहा डिस्चार्ज, जवाहर सागर बांध से भी की जा रही है पानी की निकासी, जवाहर सागर बांध से 3742 क्युसेक पानी किया जा रहा डिस्चार्ज, कल शाम 4:40 बजे से की जा रही है कोटा बैराज से पानी की निकासी, बीते शुक्रवार को कोटा में लगातार 3 घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश।