कोटा-सवाई माधोपुर रूट पर रेल लाइन पर पानी भरने से ट्रेनों के संचालन पर असर
कोटा-सवाई माधोपुर रूट पर रेल लाइन पर पानी भरने से ट्रेनों के संचालन पर असर, भारी बारिश के चलते ट्रेनों पर पड़ा असर, 3 ट्रेनें संचालित हो रही परिवर्तित मार्ग से, कल रवाना हुई ट्रेन 09040 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल का बदला मार्ग, सवाई माधोपुर-जयपूर-रतलाम होकर चल रही ट्रेन, कल रवाना हुई ट्रेन 09042 गाजीपुर सिटी-बांद्रा का बदला रूट, सवाई माधोपुर-जयपुर-रतलाम होकर चल रही ट्रेन, ट्रेन 02460 इंदौर-जोधपुर स्पेशल का आज बदला रूट, अजमेर- फुलेरा- मेड़ता रोड़ होकर चलेगी ट्रेन।