जयपुर:- भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, मुख्यालय परिसर में महानिदेशक डाॅ. रवि प्रकाश मेहरड़ा की अध्यक्षता में पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गये। इस अवसर पर महानिदेशक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने परिडें लगाए और आमजन से अपील की कि बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए गर्मी के मोसम में दाना-पानी की उचित व्यवस्था की जानी चाहिए। शहरीकरण की दौड़ में पक्षियों के जो घोसले हैं, वो भी लुप्त प्राय होते जा रहे हैं।
इसलिए यह हम सभी की सामाजिक जिम्मेदारी है कि हम वृक्षारोपण के साथ-साथ पशु पक्षियों के लिए इस गर्मी के मौसम में अपने घरों एवं कार्यालय में परिंडे लगाएं। मेहरड़ा ने इस अवसर पर मित्राय फाउंडेशन की इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की ब्यूरो मुख्यालय में मित्राय फाउडेशन के तत्वाधान से एसीबी के झालाना संस्थानिक क्षेत्र स्थित परिसर में कुल 50 परिडें लगाए गए।
इस दौरान महानिदेशक डाॅ. मेहरड़ा ने समस्त प्रदेशवासियों से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की हेल्पलाईन पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी।
ग्रामीण महिला विद्यापीठ, उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा, सवाई माधोपुर
माध्यम अंग्रेजी एवं हिन्दी
कक्षा – L.K.G. से 12वीं तक
संकाय – विज्ञान, कला (उर्दू साहित्य)
शीघ्र आवश्यकता
पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर हेतु सभी विषयों हेतु
अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक/व्याख्याता एवं शारीरिक शिक्षक,
कंप्युटर शिक्षक, कंप्युटर ऑपरेटर, लिपिक, ड्राइवर, सहायक कर्मी की।
महिलाओं को प्राथमिकता
सम्पर्क: प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक
मो. 9 46146 2222, 98876 41704