पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12 लोगों को पकड़ा
सवाई माधोपुर: वजीरपुर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अलग – अलग मामलों में 12 लोगों को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने जु*आ खेलते 9 लोगों को किया गिर*फ्तार, वहीं जु*आ राशि 12860 रुपए किए जब्त, इसी प्रकार पुलिस ने तेज आवाज में लाउड स्पीकर बजाए वाले ट्रैक्टर – ट्रॉली चालक को किया गिर*फ्तार, साथ ही एक डैक मशीन, पैन ड्राइव सहित दो स्पीकर किए जब्त, इसी प्रकार आमरोड पर झ*गड़ा करती हुई दो महिलाओं को किया गिर*फ्तार।