सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की वजीरपुर थाना पुलिस ने 11 साल से धो*खाधड़ी के मामले फ*रार इनामी आरोपी को गिर*फ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपी टटलूबाज जोगड़ा पुत्र नूरा निवासी झायड़ा जिला झाबुआ मध्यप्रदेश को
अन्तरालिया कल्याणपुरा झाबुआ से गिर*फ्तार किया है।
सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बताया कि 11 वर्ष से धो*खाधडी के मामले में फ*रार 15 हजार रूपये के इनामी आरोपी टटलुबाज जोगडा पुत्र नूरा निवासी झायड़ा जिला झाबुआ मध्यप्रदेश को अन्तरालिया थाना कल्याणपुरा झाबुआ से गिर*फ्तार किया गया है।
यह था मामला:
वजीरपुर थानाधिकारी विजय सिंह ने बताया कि राजेश कुमार निवासी श्यारौली, वजीरपुर ने गत दिनांक 04/03/2013 को एक रिपोर्ट दर्ज कारवाई थी। जिसमें बताया गया है कि उसके क्लिनिक पर काडुराम व उसकी पत्नी जिसका नाम नहीं जानता है और डायरिया बीमारी का ईलाज करवाने आए और बताया कि राकेश जाट के क्रेशर पर मजदूरी का कार्य करते हैं। काडूराम ने परिवादी
राजेश को बताया कि उनकी मिलने वाली औरत है, जिसके पास एक किलो दो सौ ग्राम सोना है, जिसको बेचना चाहती है।
सस्ते सोना खरीदने के चक्कर में आ गया। काडूराम उस औरत को लेकर मेरे परिवादी राजेश के पास आया। औरत ने अपने थैले में से सोना टेस्ट करवाने के लिए एक टुकड़ा सोना का परिवादी को दिया। परिवादी ने सोना चैक करवाया तो शुद्व सोना होना पाया गया। परिवादी ने सात लाख रूपये काडूराम व बाबुलाल को दे दिए और औरत से सोना लेकर प्रार्थी को दे दिया। परिवादी राजेश ने दुबारा सोना चैक करवाया तो नकली होना पाया गया।
इस प्रकार काडुराम एवं उसके साथियों तथा औरत द्वारा धो*खाधड़ी कर सात लाख रूपये ह*ड़प लिए। इस पर थाने पर मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने इस धो*खाधड़ी में लिप्त काडूराम, उसकी पत्नी कसमा, मंगली, लालचन्द एवं सोहन सिंह को पूर्व में गिर*फ्तार किया जा चुका है।
15 हजार रुपए के इनाम की घोषणा:
इस धो*खाधड़ी की वारदात में लिप्त मुख्य आरोपी जोगड़ा पुत्र नूरा निवासी झोपड़ा कल्याणपुरा जिला झाबुआ मध्यप्रदेश 11 वर्ष से
फ*रार चल रहा था। फ*रार जोगड़ा की गिर*फ्तारी के लिए जिला स्तर पर 15 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
इस तरह दबोचा आरोपी को:
इस मामले में सहायक उप निरीक्षक अजीत मोगा को सूचना मिली कि फ*रार इनामी जोगड़ा अन्तरालिया जिला झाबुआ में परिवार सहित निवास कर रहा है। इस सूचना पर हैड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह, राजेश खन्ना और कांस्टेबल ऋषिकेष, विजय सिंह व सुमिरन की टीम को अन्तरालिया झाबुआ भेजा गया। टीम ने दो दिन तक तलाश कर घर की पहचान की एवं विशेष कार्य योजना बना कर बिजली मीटर रीडर बनकर घर में जाकर अपराधी की उपस्थिति सुनिश्चित कर टीम को सूचना दी। जिस पर पुलिस टीम ने घेरा देकर 15 हजार रूपये के इनामी आरोपी जोगड़ा को दबोच लिया।
ये रहे पुलिस टीम में शामिल:
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में वजीरपुर थानाधिकारी विजय सिंह, अजीत मोगा सहायक उप निरीक्षक, हैड कांस्टेबल राजेश खन्ना,
लक्ष्मण सिंह, कांस्टेबल ऋषिकेश, विजय सिंह और सुमिरन शामिल रहे।