टोल टैक्स को लेकर केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा बयान दिया है। गडकरी ने कहा है कि पीएम मोदी सरकार टोल खत्म करने वाली है। महाराष्ट्र के नागपुर में गत बुधवार को उन्होंने कहा की हम टोल को खत्म करने वाले हैं। अब यह काम अमेरिका की तरह सैटेलाइट के आधार पर होगा। हम लोग सैटेलाइट आधारित टोल कलेक्शन सिस्टम से इसे करेंगे। रुपए सीधे आपके खाते से कटेंगे और व्यक्ति जितने किलोमीटर का सफर तय करेगा, उसे हिसाब से उससे चार्ज लिया जाएगा।
इसका सबसे बड़ा फायदा होगा कि इस सिस्टम से समय की बचत होगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस नई व्यवस्था (सैटेलाइट आधारित टोल कलेक्शन सिस्टम) के तहत समय और पैसों की बचत हो सकेगी। हालांकि, पहले महाराष्ट्र के मुंबई से पुणे तक का सफर पूरा करने में नौ घंटे लगते थे लेकिन अब यह सिर्फ दो घंटे में पूरा किया जा सकता है।