जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी.सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों के कार्यो की प्रगति के संबंध में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी पैंडेन्सी शून्य करें तथा आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें। समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों से विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता से सड़कों की मरम्मत के कार्य की समीक्षा कर निर्देश दिए।
बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों से विद्यालयों में शौचालय की साफ सफाई तथा फंक्शनल करने के संबंध में विशेष प्रयास के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलेक्टर ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता से पेयजल की जिले में स्थिति का फीडबैक लेकर समीक्षा की। उन्होंने हैंडपंप, आरओ प्लांट, पेयजल योजनाओं की प्रगति के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त सीएमएचओ से जिले में डेंगू, मलेरिया एवं अन्य मौसमी बीमारियों के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने जिले में एक सप्ताह में ली गई रक्त की स्लाइडों, मच्छररोधी गतिविधियों, एमएलओ डलवाने, एन्टी लार्वा एक्टिविटी के संबंध में जानकारी प्राप्त कर निर्देश दिए। बैठक में चिकित्सा संस्थानों में दवाईयों की उपलब्धता, संसाधन, उपकरणों की समुचित उपलब्धता के संबंध में निर्देश दिए।
बैठक में सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों पर नाराजगी जताते हुए उनके निस्तारण हेतु सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में कृषि विभाग एवं डीआर कॉऑपरेटिव को खाद एवं उर्वरकों के संबंध में आवश्यकता, उपलब्धता एवं मांग की समीक्षा कर निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त कोे सब्जीमंडी परिसर में अतिक्रमण हटाने, वाहनों एवं ठेलों को व्यवस्थित करवाने, शहर में सफाई व्यवस्था को दुरस्त करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार आरयूआईडीपी के अधिशासी अभियंता को सीवरेज के कार्य के दौरान खोदी गई सड़कों का रिस्टोरेशन करवाने, कार्य की गति को तेज करते हुए तोडे गए नल की लाइनों को तुरंत सही करवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार नहरों में पानी छोडने सहित अन्य विषयों पर चर्चा कर निर्देश दिए।
कलेक्टर ने चुनाव के मध्यनजर किसी भी अधिकारी को मुख्यालय नहीं छोडने तथा अपने अधीनस्थ कार्मिकों का अवकाश स्वीकृत नहीं करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम कैलाश चंद्र, एसडीएम सवाई माधोपुर रघुनाथ, एसीईओ रामचंद्र, अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. कैलाश सोनी, नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता, बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता, डीईओ माध्यमिक सहित पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक अशोक गौत्तम सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।