राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्वाइन फ्लू और कोरोना से ग्रसित हैं। गत शुक्रवार देर शाम जांच रिपोर्ट में इसका खुलासा होने के बाद उन्हें इलाज के लिए जयपुर स्थित सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के आईडीएच सेंटर में भर्ती करवाया गया है। लेकिन उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। लेकिन किसी समय में उनसे सबसे विश्वसनीय रहे ओएसडी लोकेश शर्मा ने अपने चिर परिचित अंदाज में पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर तंज कसा है। आदरणीय आपका शुभचिंतक होने के नाते आपके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हूँ इसलिए मेरा आग्रह है कि उम्र के इस पड़ाव पर अपने शारीरिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें।
पिछले कई दशक से कांग्रेस और प्रदेश का भार अपने कन्धों पर उठाते हुए पूरी तरह से सिर्फ़ अपने राजनीतिक स्वास्थ्य का ही ध्यान रखा और उसे बखूबी बनाए भी रखा… पूरे प्रदेश ने देखा कि चोटिल होने के बावज़ूद व्हील चेयर और अपने दोनों पैरों को सामने सहारे पर रखकर भी प्रदेश की लगातार सेवा की… “मैं कुर्सी छोड़ना चाहता हूँ लेकिन ये कुर्सी मुझे नहीं छोड़ रही” कहते हुए जनहित और प्रदेशहित में अपनी ज़िम्मेदारी और कर्तव्यों का निर्वहन करते रहे। अब आपकी मंशा के अनुरूप कुर्सी ने भी आपको छोड़ दिया है तो इस उम्र में तमाम दूसरी चिंताओं को छोड़कर आपको शारीरिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए। क्यूंकि यहाँ प्रदेश में कांग्रेस के लिए कई नौजवान, होनहार, ऊर्जावान और काबिल चेहरे हैं उन्हें अपना आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्रदान करिये ताकि भावी चुनौतियों का डटकर सामना कर सकें और कांग्रेस को मज़बूती से खड़ा कर सकें। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप शीघ्र स्वस्थ्य हों और दीर्घायु हों।