नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक में पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित करने के मामले में फैसला अब 16 अगस्त तक के लिए टाल दिया गया है। फैसले को एक बार फिर से टाले जाने की वजहों के बारे में भारतीय ओलंपिक संघ के वकील विदुश्पत सिंघानिया ने सामाचार एजेंसी पीटीआई से बात-चीत की है। उन्होंने बताया कि कोर्ट ऑफ आर्बिटरेशन का सभी पक्षों को एक मेल आया था।
उन्होंने समय को आगे बढ़ा दिया है जो कि भारतीय समयनुसार रात के साढ़े नौ बजे (16 अगस्त) का है। वकील विदुश्पत के अनुसार फैसले को आगे बढ़ाएं जाने के पीछे एक वजह यह हो सकती है कि आर्बिट्रेटर मैडम को पूरे मामले और जो भी याचिकाएं आई हैं उन पर विचार करने के लिए और समय चाहिए होगा।
कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फ़ॉर स्पोर्ट्स यानी सीएएस ने विनेश फोगाट के मामले पर कहा था कि फैसला 16 अगस्त की रात को साढ़े नौ बजे सुनाया जाएगा। यह दूसरी बार है जब फैसला सुनाने की तारीख को आगे बढ़ाया गया है।