टमाटर के भाव जैसे ही आसमान चुने लगे है, वेसे ही किस्से अब सामने आते जा रहे है। हाल ही में सब्जी में टमाटर ज्यादा डालने पर एक पत्नी गुस्से में घर छोड़कर चली गई है। जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में एक पति को सब्जी बनाने के दौरान 3 टमाटर ज्यादा डालना महंगा पड़ गया।
टमाटर ज्यादा डालने की बात से उसकी पत्नी इतना ज़्यादा नाराज़ हो गई कि अपनी छोटी सी बेटी को लेकर घर छोड़कर चली गई। दरअसल मध्य प्रदेश के शहडोल के रहने वाले संजीव बर्मन ढाबा चलाते हैं। इसके साथ ही वो लोगों को टिफिन भी उपलब्ध कराते हैं।
इस महंगाई के दौर में एक दिन जब टिफिन के लिए वो सब्जी बना रहे थे, तो उन्होंने 3 टमाटर ज़्यादा डाल दिए। गलती ये हुई कि उन्होंने इसके लिए अपनी पत्नी से इजाज़त नहीं ली। बस, पत्नी इसी बात से नाराज़ हो गईं और उनसे झगड़ा करने लगी। वहीं पीड़ित पति की शिकायत पर पुलिस दोनों के बीच सुलाह कराने की कोशिश में जुटी है।
यह भी पढ़ें :- “आसमान छूते टमाटर के दामों के बीच केंद्र सरकार ने लिया यह फैसला”
आसमान छूते टमाटर के दामों के बीच केंद्र सरकार ने लिया यह फैसला