नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कटौती की है। आरबीआई ने इसमें 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की है। इसके बाद अब मौजूदा रेपो रेट 6.25 फीसदी हो गया है। पहले यह दर 6.50 फीसदी थी। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार यह जानकारी आरबीआई के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा ने दी है। उन्होंने कहा कि नई फसल के आने के बाद महंगाई के कम होने का अनुमान है।
भारतीय रिजर्व बैंक का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025 में महंगाई दर 4.8 फीसदी रहेगी। आगे इसमें और कमी आ सकती है। रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट में इस कटौती के बाद होम लोन की ईएमआई कम हो सकती है। लेकिन ये बैंकों के रुख पर निर्भर करेगा।आरबीआई गवर्नर ने कहा कि डिजिटल फ्रॉड का बढ़ना चिंता का विषय है। आरबीआई डिजिटल सिक्योरिटी बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है।