आदर्श आचार संहिता के साथ बंद हो जाएंगे नेताओं के गाड़ी-घोड़े !
आज से बंद हो जाएंगे नेताओं के गाड़ी घोड़े ! वहीं आज से लागू होगी आदर्श आचार संहिता, अब मंत्री व बोर्ड निगन चेयरमैन को करनी होगी पालना, सरकारी वाहन व सुविधाओं का नहीं कर सकते है उपयोग, सिर्फ निवास से अपने सरकारी दफ्तर तक कर सकते सरकारी वाहन का इस्तेमाल, न होगा लोकार्पण-शिलान्यास, न पत्थरों पर लगेगा नाम, पिछले पांच साल जैसा “वीआईपी ट्रीटमेंट” भी होगा बंद, अब बस जनता के बीच ही जाना होगा नेताओं को।