रणथंभौर में पर्यटन सत्र थमने के साथ ही पालीघाट में बोटिंग भी हुई बंद
रणथंभौर में पर्यटन सत्र थमने के साथ ही राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण्य पालिघाट में बोटिंग भी हुई बंद, वन विभाग ने सुरक्षा की दृष्टि से निर्णय लेकर अस्थाई रूप से चंबल नदी में बोटिंग की बंद, अगर चंबल नदी में जलस्तर के साथ मौसम ठीक रहा तो पुन: 1 अक्टूबर से चंबल नदी में हो सकती है बोटिंग शुरू, राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण्य पालीघाट में वर्तमान में 41 बोट है संचालित, बोटिंग बंद होने के साथ ही बोट संचालकों के रोजगार पर लगा ब्रेक, संचालकों को आर्थिक संकट का करना पड़ रहा सामना, पर्यटन प्रेमियों को बोटिंग का लुत्फ उठाने के अब तीन महीने का करना होगा इंतजार।