कामां क्षेत्र के मूसेपुर गांव की एक विधवा महिला ने आपसी रंजिश के चलते जहरीला पदार्थ के सेवन से उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। कामां थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मृतक महिला के पुत्र अलीम खान मूसेपुर ने बताया गांव में उनकी आपसी रंजिश चल रही थी जिसका कामां थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया। गांव के मौजूदा लोगों ने राजीनामा करा दिया। जिसके बाद आरोपी पक्ष मानसिक रूप से पीड़ित करने लग गया। जिसे लेकर बार-बार गांव के मौजूदा लोगों से भी कहा गया 9 मार्च को बहन की शादी थी। बेटी की शादी का निमंत्रण देने के लिए आरोपी पक्ष के घर गई हुई थी।
जिसके बाद आरोपी पक्ष के लोगों ने मृतक महिला को धमकी दी कि वह अपनी बेटी की शादी को उस लड़के से ना करके दूसरे लड़के से करने का दबाव बनाया गया। जिसके बाद बुधवार को गांव के मौजूदा लोगों को एकत्रित कर अवगत कराया गया। जिसके बाद मृतक महिला बैंक से पेंशन निकलवाने के लिए मुंजा नामक व्यक्ति के साथ कामां आ गई थी। लेकिन कुछ देर बाद गांव के पास ही अचेत अवस्था में मृतक महिला रजिया खान मिली। जिसके बाद परिवारजन उपचार के लिए उत्तर प्रदेश के कोसीकला लेकर गए उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। कामां थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि जिसके बाद गुरुवार को कामां थाने पर मुजा सहित अन्य लोगों के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज कर राजकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिवार जनों को सुपुर्द कर मामले की जांच में जुट गई है।