जयपुर: जयपुर में एक युवती के ब्लैक*मेल कर बिजनेसमैन से 10 लाख रुपए की डिमांड करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार ब्लै*कमेलर युवती ने दोस्ती कर शारीरिक संबंध के बनाए वीडियो से ब्लैक*मेल कर गहने-कीमती सामान ऐंठ लिए है। इतना ही नहीं झूठे केस में फंसाने की ध*मकी देकर एक मुश्त 10 लाख रुपए देने पर पीछा छोड़ने की डिमांड रखी। इसके बाद पीड़ित बिजनेसमैन ने करधनी थाने में ब्लैक*मेलर युवती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
मामले की जांच एसआई चमनलाल कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि कालवाड़ रोड के रहने वाले 36 साल के बिजनेसमैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बताया गया है कि उनका मोबाइल का स्टोर है। करीब 9 महीने पहले मोबाइल रिपेयर करवाने के लिए आरोपी युवती आई थी। धीरे-धीरे बातचीत के दौरान दोनों में दोस्ती हो गई। आरोप है कि करीब 6 महीने पहले युवती ने उससे शादी करने का ऑफर रखा। पहले से शादीशुदा होने की बताने पर भी मिलने बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए। चोरी-छिपे शारीरिक संबंध बनाने का आरोपी युवती ने वीडियो बना लिया।
इसके बाद अ*श्लील वीडियो को वायरल करने की ध*मकी देकर ब्लै*कमेल करना शुरू कर दिया। झूठे केस में फंसाने की ध*मकी देकर डबल बेड, एलईडी, मोबाइल, सोने की दो रिंग, बाली, लोंग व चांदी की पायजेब ऐंठ ली। ब्लै*कमेलर युवती ने धम*काते हुए एक मुश्त 10 लाख रुपए देने पर वीडियो डिलीट कर पीछा छोड़ने की डिमांड रखी। बार-बार मिल रही धम*कियों से परेशान होकर पीड़ित बिजनेसमैन ने करधनी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।