जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में इंस्टाग्राम फ्रेंड के द्वारा एक महिला के साथ रे*प करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार इंस्टाग्राम दोस्त ने महिला को मिलने लिए होटल में बुलाया। मिलने के बहाने होटल में न*शीला ज्यूस पिलाकर आरोपी दोस्त ने उसके साथ रे*प किया है। इतना ही नहीं आरोपी दोस्त ने अ*श्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर ब्लै*कमेल भी किया। इसके बाद पीड़िता ने आरोपी दोस्त से परेशान होकर गांधी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पुलिस ने बताया कि गांधी नगर की रहने वाली 29 साल की एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कारवाई है। जिसमें बताया गया है कि इंस्टाग्राम पर उसकी बात सुखवीर से हुई थी। बातचीत के दौरान सुखवीर ने उससे दोस्ती कर ली। इसके बाद मोबाइल पर दोनों की आपस में बातचीत होने लगी। महिला ने आरोप लगाया कि गत 15 फरवरी को आरोपी ने उसे सिंधिकैम्प के एक होटल में रुकना होना बताया। इसके बाद मिलने के बहाने उसे होटल बुलाया।
मिलने जाने पर आरोपी ने उसे ज्यूस में न*शीला पदार्थ मिलाकर पीला दिया। बेहोशी की हालत में आरोप दोस्त ने उसके साथ रे*प किया है। इसके अ*श्लील वीडियो बना लिए। होश आने पर मोबाइल में बनाए गए अ*श्लील वीडियो दिखाए। इसके बाद किसी को बताने पर अ*श्लील वीडियो वायरल करने की ध*मकी देकर ब्लैक*मेल किया। इसके बाद पीड़िता ने आरोपी इंस्टाग्राम फ्रेंड के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।