नई दिल्ली: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा है कि दिल्ली की महिलाएं अपने खाते में 2500 रुपये आने का इंतजार कर रही हैं। आतिशी चुनाव से पहले बीजेपी के उस वादे की बात कर रही थीं, जिसमें उसने कहा था कि दिल्ली का चुनाव जीतने के बाद वो यहां की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देगी।
आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो डाल कर लिखा है कि दिल्ली की सभी महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई। आज दिल्ली की सब महिलाएं अपने फोन को ताक कर इंतजार कर रही हैं कि 2500 बैंक में जमा होने का मैसेज उनके फोन पर कब आएगा। आतिशी ने कहा कि पीएम मोदी ने दिल्ली की सभी महिलाओं को वादा किया था कि 8 मार्च, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस तक दिल्ली की हर महिला के खाते में 2500 रुपये की सम्मान राशि आएगी। दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री बनाया गया है।