नई दिल्ली: वुमेन एशिया कप (Women Asia Cup) के पहले ही सेमीफाइनल (Semifinal) में भारतीय महिला टीम (Women Cricket Team) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को 10 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ अब भारतीय टीम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है। पहले सेमीफाइनल में बांग्लादेश की टीम पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में केवल 80 रन ही बना पाई। बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रनों की पारी कप्तान निगार सुल्ताना ने खेली।
निगार ने 51 गेंदों में 32 रन बनाए है। भारत के लिए रेणुका सिंह और राधा यादव सबसे सफल गेंदबाज रही। रेणुका सिंह और राधा यादव दोनों ने ही तीन-तीन विकेट लिए। वहीं भारत ने 80 रन के लक्ष्य को बिना कोई विकेट खोए 11 ओवरों में ही हासिल कर लिया। ओपनर शेफाली वर्मा ने 26 और स्मृति मंधाना ने 55 रनों की पारी खेली। एशिया कप का दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को शाम सात बजे श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। वहीं फाइनल मुकाबला 27 जुलाई को होगा।