करंट की चपेट में आने से महिला की हुई मौ*त
कोटा: कोटा में जमकर बरस रहे सावन के बीच मानसून जनित हा*दसे, आंवली रोझड़ी क्षेत्र में टूटा 11 केवी लाइन का तार, तार टूटकर गिरा घर की छत पर, तार छत पर गिरने से पूरे घर में फैला करंट, महिला आई करंट की चपेट में, करंट की चपेट में आने से 27 वर्षीय महिला की हुई मौ*त।