महिला कृषकों को कराया फूल उत्कृष्टता केन्द्र का भ्रमण
एनवायरनमेंट एंड एजुकेशन सोसाइटी द्वारा नाबार्ड के सहयोग से फूलों की खेती से अपनी आजीविका चलाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे आजीविका और उधम विकास कार्यक्रम के दौरान ग्राम खण्डार, संवास, एव हालोंदा की 80 महिला कृषक प्रशिक्षणार्थियों को फूल उत्कृष्टता केंद्र सवाई माधोपुर में भ्रमण करवाया गया। इस दौरान में फुल उत्कृष्टता केन्द्र के उपनिदेश लखपत लाल मीणा ने महिला प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि फूल हमारे जीवन में खुशियाँ लेकर आते है।
साथ ही कम क्षेत्र में कम संसाधनों में भी फूलों की खेती कर अच्छा मुनाफा लिया जा सकता है। इसके अलावा फूलों का बाजार भी सवाई माधोपुर में ही उपलब्ध है। साथ ही उन्होंने बताया की रणथम्भौर में लाखों पर्यटक हर वर्ष आते है। महिलाएं कम क्षेत्र में भी शुरुआत कर अपनी आजीविका चला सकती है। साथ ही कृषि भूमि ना होने पर भी मशरूम, मधुमक्खी पालन कर अपनी जीविका बना सकते है। इस दौरान फूल उत्कृष्टता केंद्र की हैमलता ने फूलों से बनने वाले उत्पादों की जानकारी महिलाओं को दी।
इसमे गुलकन्द, गुलाब जल, हर्बल गुलाल, शर्बत एव अन्य उत्पादो को बनाने की विधि महिलाओं को बताई। एनवायरनमेंट एंड एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष जय कुमार बेनीवाल ने बताया की फूल हमारे नित्य जीवन में बहुत महत्व रखते है, जो की हर जन्म से लेकर त्यौहार, मांगलिक कार्य सभी में फूल महत्व रखते है। उन्होंने फूलों की खेती को सिखने एव उसे से सफलता प्राप्त कर आजीविका के रूप में स्थापित करने पर जोर दिया। फुल उत्कृष्टता केन्द्र के उपनिदेशक लखपत लाल मीणा एव हेमलता ने महिला प्रशिक्षणार्थियों को फूल उत्कृष्टता केंद्र का भ्रमण करवाया।
इस दौरान महिलाओं को विभिन्न प्रकार के फूल एवं साथ ही गुलाब का इत्र निकलने की मशीन, वर्मीकम्पोस्ट यूनिट आदी के बारे मे जानकारी दी गयी। इस दौरान एनवायरनमेंट एंड एजुकेशन सोसाइटी के उपाध्यक्ष अनुपम मोरवाल, नवीन बबेरवाल, मनमोहन कुमावत, रिंकु मल्होत्रा, रविन्द्र सिंह राजावत एव अजय जैन आदि मोजूद रहे।
अब सवाई माधोपुर में भी होम्योपैथी चिकित्सा सेवा उपलब्ध
राधास्वामी फिजियोथैरेपी सेंटर जयपुर के जाने माने होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. सुमित कासोटिया के द्वारा अपनी सेवाएं दी जा रही है। उनके द्वारा किडनी स्टोन, किडनी मे गांठे, ब्लड प्रेशर, अस्थमा, थाइराइड, स्किन एलर्जी, बवासीर, त्वचा से संबंधित रोग, महिलाओं एवं पुरुषों से संबंधित रोग आदि बीमारियों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा रहा है।
डॉ. सुमित कासोटिया द्वारा हर महीने के पहले एवं तीसरे रविवार को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक परामर्श दिया जाता है।
परामर्श समय:
दिनांक: 19 जून 2022
रविवार, प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक
स्थान: राधास्वामी फिजियोथेरेपी एन्ड एडवान्स्ड ऑर्थो न्यूरो रिहैबिलिटेशन सेंटर
लाला ट्रेडर्स के पास, मंडी रोड़, आलनपुर लिंक रोड़, सवाई माधोपुर
अधिक जानकारी के लिए एवं अपॉइंटमेंट के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
डॉ. सुमित कासोटिया
+91 9602059872