टीम भावना से करें काम, जिले के विकास को दें गति – टीएडी मंत्री
जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग एवं गृह रक्षा विभाग मंत्री बाबूलाल खराडी की अध्यक्षता में बुधवार को बांसवाड़ा जिले के कलक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों की बैठक समपन्न हुई। बैठक में टीएडी मंत्री खराडी ने विभागीय योजनाओं व कार्यो की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि वे टीम भावना के साथ काम करते हुए जिले के विकास को गति दे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने विभाग के दायित्वों को भलीभांती निर्वहन करते हुए हर जरुरतमंद लोगों को लाभ देते हुए उन्हें राहत पहुचांए। बैठक में मंत्री बाबूलाल खराडी ने अधिकारियों से कहा कि वे राज्य सरकार की योजनाओं व कार्यो का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ अपने जिम्मे के कार्य को पूर्ण कर गरीब जनता का भला करें। बैठक में पेयजल व्यवस्था व विद्युत आपूर्ति को लेकर की गई व्यवस्था की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पानी व बिजली सप्लाई में किसी भी प्रकार की कोैताही नहीं बरते। बैठक में अस्पतालों में वातावरण शुद्व व स्वच्छ रखने और स्वास्थ्य सुविधा का लाभ जरुरतमंद तक पहुचें यह सुनिश्चित करे। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारी से कहा कि वे बरसात से पूर्व सभी को मक्का बीज के किट का वितरण कर दे।
बैठक में मौसमी बिमार, घर-घर सर्वे, दवाईयों की उपलब्धता, गौशाला एवं अन्य पशु पक्षियों के लिए पेयजल, दवाईयां आदि व्यवस्था, जनजाति क्षैत्रीय विकास विभाग, वनाधिकार हक पत्रों का अवैध खनन, ड्रग्स एवं महिला अपराध, खाद्य पदार्थो में मिलावट एवं अवधिपार उत्पादों पर कार्यवाही, मानसून पूर्व तैयारी, पौधारोपण आदि बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा कर अधिकारियों का निर्देश दिये। बैठक में बांसवाड़ा जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव, जिला प्रमुख रेशम मालवीया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश भारद्वाज,समसजसेवी लाभचन्द पटेल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीसी गर्ग, बांसवाडा उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र रेंगर सहित विभागीय अधिकारीगण मौजूद थे।