विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 11 जुलाई को श्रीजी मैरिज गार्डन कॉलेज रोड़ पर सुबह 11 बजे से होगा। साथ ही जनसंख्या स्थिरता पखवाडे का 11 जुलाई से 24 जुलाई तक आयोजन होगा।
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि पखवाडे के अंतर्गत चिकित्सा संस्थानों पर नसबंदी शिविर आयोजित किए जाएंगे।
विश्व जनसंख्या दिवस के कार्यक्रम के तहत 11 जुलाई को सुबह साढे 9 बजे जन जागरूकता रैली को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बजरिया से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले होंगे सम्मानित:- विश्व जनसंख्या दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले में परिवार कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधानए सरपंचों व कार्मिकों को पुरस्कार, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
“निर्यात प्रोत्साहन पर दो दिवसीय प्रशिक्षण 11 जुलाई से”
जिले में वर्ष 2019-20 में निर्यात प्रोत्साहन प्रक्रिया एवं दस्तावेजीकरण विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 11 एवं 12 जुलाई को फेडरेशन ऑफ इण्डियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में रणथम्भौर रोड़ स्थित होटल अनन्ता पैसेल में प्रातः 11 बजे किया जायेगा। यह जानकारी जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबन्धक डॉ. रंजना यादव ने दी।
“द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत 13 जुलाई को”
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार वर्ष 2019 की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 जुलाई को होगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता शर्मा ने बताया कि द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला मुख्यालय एवं अधीनस्थ तालुकाओं पर कुल 18 बैंचों का गठन किया गया है।
जिला मुख्यालय सहित अधीनस्थ तालुकाओं गंगापुर सिटी, बामनवास, खण्डार तथा बौंली स्थित समस्त न्यायालयों में द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। लोक अदालत में सभी विवादों की प्रकृति के राजीनामा योग्य लम्बित कुल 3 हजार 90 एवं बैंक वसूली, जलदाय विभाग, विद्युत विभाग एवं अन्य वित्तीय संस्थाओं के प्री-लिटीगेशन स्तर के 3 हजार 869 प्रकरणों को चिन्हित किया गया।