सवाई माधोपुर शहर स्थित अंसारी मोहल्ले में पानी की पाइपलाइन टूटने और सीवरेज क्षतिग्रस्त होने से जगह – जगह पूरी सड़क पर गंदगी फैली हुई है। जिसके चलते आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गंदगी में सूअर घूमते रहते है। जिससे गंदगी और अधिक फैलती जा रही है। सड़क पर इतना कीचड़ जमा हुआ है कि आमजन का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। अंसारी मोहल्ला निवासी अलीमुद्दीन ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले तीन दिनों से पाइपलाइन टूटने व सीवरेज क्षतिग्रस्त होने से घरों के बाहर गंदगी जमा हो गई है।
जिसके कारण मोहल्ले वासियों को नरकीय जीवन जीने के साथ गन्दगी में से होकर गुजरना पड़ता है। उन्होंने बताया कि आजादी से लेकर आज तक उस जगह सड़क नहीं बनवाई गई। जबकि सड़क निर्माण की स्वीकृति तीन बार जारी हो चुकी है। कई बार लोगों ने सड़क के बारे में प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को शिकायत दी है लेकिन आज तक उनके मौहल्ले में सड़क नहीं बन पाई।
मोहल्लेवासियों ने मीडिया के माध्यम से प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से उनकी समस्या का समाधान करने की अपील की है।