भारतीय पुरुष पहलवान और दिग्गज खिलाड़ी बजरंग पूनिया निलंबित कर दिए गए है। राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी ने खिलाड़ी को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। डोप टेस्ट नहीं देने के चलते पूनिया को निलंबित किया गया है। इसके साथ ही खिलाड़ी को बड़ा झटका भी लगा है।
बजरंग ने 10 मार्च को सोनीपत में हुए चयन ट्रायल के दौरान डोप टेस्ट के लिए सैंपल देने से मना कर दिया था। जिस कारण उन पर यह कार्रवाई की गई है। बजरंग ने सोनीपत में हुए ट्रायल के दौरान अपने यूरीन का सैंपल देने से इनकार कर दिया था।