छत्तीसगढ़ : लैला और मजनू की मोहब्बत (Mohabbat) के आपने हजारों किस्से सुने होंगे। लेकिन आज हम आपको मोहब्बत (love) का एक अनोखा किस्सा बताने वाले है। दरअसल यह जो मामला आपको बताने वाले है वह मामला धमतरी (Dhamtari) जिले का जो की छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) में आता है, जहां पर एक युवक (Boy Friend) की उसकी प्रेमिका (Girl Friend) से बातचीत होना बंद हो गई तो वह जिला कलेक्टर (Collector) के कार्यालय में जा पहुँचा।
युवक ने कलेक्टर से अपनी प्रेमिका से मिलने की गुहार लगाई है। आपको बता दें की यश कुमार नाम के युवक का प्रेम संबंध (Love Affair) एक लड़की के साथ चल रहा था। युवक अपनी प्रेमिका से रोजाना फोन पर बातचीत करने लगा। इसी दौरान दोनों आपस में कभी -कभी मिलने भी लगे।
लेकिन कुछ दिनों बाद लड़की के घर वालों को इस बात का पता चल गया और उन्होंने लड़की से मोबाइल छिन लिया। इसके बाद लड़की के परिजनों ने यश से बात चीत करने के लिए मना कर दिया। आशिक यश की उसकी प्रेमिका से पिछले कुछ दिनों से बात नहीं होने से वह यह दूरी बर्दाश्त नहीं कर पाया। इसके बाद गत सोमवार को युवक कलेक्टर जनदर्शन में पहुंच गया।
युवक ने कलक्टर नम्रता गांधी (Collector Namrita Gandhi) से अपनी प्रेमिका से मिलवाने की गुहार लगाई है। इधर, जनदर्शन में इस तरह का मामला देख उपस्थित अधिकारी और दूसरे शिकायतकर्ता हैरानी में पड़ गए है। क्योंकि इस तरह का आवेदन इससे पहले कभी कलेक्टर जनदर्शन में नहीं आया था।
(सोर्स : आज तक)