जयपुर: जयपुर में एक परिचित युवक के धो*खे से मिलने बुलाकर युवती के साथ रे*प करने का मामला सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अ*श्लील वीडियो से ब्लै*कमेल कर आरोपी परिचित ने तीन साल तक दे*हशो*षण किया। वि*रोध करने पर मा*रपीट कर वीडियो वायरल कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने बस्सी पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इस मामले की जांच बस्सी थानाधिकारी महेश शर्मा कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि बस्सी निवासी 29 वर्षीय एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बताया गया है कि आरोपी परिचित होने के कारण उसकी बातचीत होती रहती थी। आरोप है कि सितम्बर-2021 में धो*खे से मिलने बुलाकर आरोपी ने एक हॉस्टलनुमा मकान में ले गया। ड*रा-ध*मकाकर आरोपी ने जबरन उसके साथ रे*प किया। अपने मोबाइल में उसका अ*श्लील वीडियो बना लिया। अ*श्लील वीडियो से ब्लैक*मेल कर ड*रा-धम*काकर दे*हशो*षण करता रहा।
परेशान होकर पीड़िता के वि*रोध करने पर अ*श्लील वीडियो को वायरल कर दिया। परिवार को जा*न से मा*रने की ध*मकी देकर आरोपी ने उसके साथ मा*रपीट की। इसके बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई। जिसके बाद बस्सी थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।