नहर में मिले दो युवकों के श*व
कोटा: कोटा में भदाना नहर में मिले दो युवकों के श*व, सूत्रों के अनुसार नहर के किनारे दोनों युवक पी रहे थे श*राब! श*राब पीकर डूबने की जताई जा रही है आशंका, युवकों की पहचान मनोज (45) निवासी मुरैना एमपी और सत्येंद्र (31) निवासी भिंड के रूप में हुई, दोनों युवक रेलवे में करते थे केटरिंग सर्विस में खाना उपलब्ध कराने वाली कंपनी में काम, रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस जुटी मामले की जांच में।