जयपुर: जयपुर के मुरलीपुरा थाना पुलिस ने एक युवती की शिकायत के बाद युवक के खिलाफ रे*प और ब्लै*कमेल करने का मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार पीड़िता ने युवक पर आरोप लगाया है कि आरोपी से उसकी मुलाकात के बाद से आरोपी ने उसके साथ कई बार गलत काम किया है। पीड़िता से आरोपी कई समय से शादी करने का झां*सा देकर गलत काम करता रहा। इसी दौरान आरोपी ने उसकी गं*दी तस्वीरें भी लीं। जिसे दिखाकर वह युवती को ब्लै*कमेल कर रहा है।
आरोपी लोकेश शर्मा उर्फ आदी उस से अब तक साढ़े 4 लाख रुपए ले चुका है। जांच अधिकारी एसआई वसुंधरा चौहान ने बताया कि मुरलीपुरा इलाके में रहने वाली एक युवती ने शिकायत दी है। जिसमें बताया गया है कि लोकेश शर्मा उर्फ आदी पुत्र भगवन चरण शर्मा निवासी अलवर ने उस के साथ शादी का झां*सा देकर गलत काम किया। पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी ने उसके साथ शादी का झां*सा देकर कई बार गलत काम किया। आरोपी ने इस दौरान उसकी गं*दी तस्वीर और वीडियो भी बनाए।
इसे बार-बार समाज परिवार के ग्रुप में डालने सोशल मीडिया के ग्रुप में डालने की ध*मकी देकर ब्लै*कमेल कर रहा है। आरोपी ने उसे समय-समय पर कुल 4 लाख 56 हजार 673 रुपए ह*ड़प लिए है। आरोपी ने शादी से भी इनकार कर दिया है वहीं बार-बार ध*मकी देता हैं। पीड़िता की रिपोर्ट पर लोकेश शर्मा के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। वहीं पीड़िता का मेडिकल करवा कर उसके कोर्ट में बयान दर्ज करने का काम शुरू कर दिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।