जयपुर: जयपुर में दोस्ती कर एक युवती से रे*प करने का मामला सामने आया है। वि*रोध करने पर आरोपी ने शादी करने का वादा किया। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अ*श्लील वीडियो से ब्लै*कमेल कर शादी का झां*सा देकर चार साल तक दे*हशो*षण करता रहा। अ*श्लील वीडियो को वायरल करने पर ट्रांसपोर्ट नगर थाने में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इस मामले की जांच ACP (आदर्श नगर) लक्ष्मी सुथार कर रही हैं।
पुलिस ने बताया कि आदर्श नगर की रहने वाली 25 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बताया गया है कि साल-2021 में उसकी मुलाकात वीरेंद्र से हुई थी। धीरे-धीरे बातचीत के दौरान आरोपी उससे दोस्ती कर ली। मिलने बुलाकर आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती की। वि*रोध करने पर शादी करने का वादा कर रे*प किया। शादी करने का झां*सा देकर आरोपी लगातार दे*हशो*षण करता रहा। इस दौरान उसके अ*श्लील वीडियो भी बना लिए।
अ*श्लील वीडियो से ब्लै*कमेल करने के साथ शादी का झां*सा देकर पिछले चार साल तक आरोपी दे*हशो*षण करता रहा है। शादी करने का दबाव बनाने पर आरोपी ने अ*श्लील वीडियो वायरल कर दिए। इसके बाद पीड़िता ने ट्रांसपोर्ट नगर थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने रे*प और आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।