जयपुर: जयपुर में परिचित युवक द्वारा एक युवती से रे*प करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार एनर्जी ड्रिंक में न*शा मिलाकर युवती को पिला दिया। इसके बाद बेहोश होने पर बेहोशी की हालत में आरोपी ने युवती के साथ रे*प किया। वि*रोध करने पर जा*न से मा*रने की ध*मकी दी। इसके बाद पीड़िता ने कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इस मामले की जांच कोतवाली थाने के एसएचओ राजेश कुमार शर्मा कर रहे हैं।
मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि ब्रह्मपुरी निवासी युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि परिचित होने के कारण आरोपी विकास से बातचीत होती रहती थी। युवती ने आरोप लगाया है कि मिलने के बहाने आरोपी विकास आया। एनर्जी ड्रिंक में धो*खे से न*शा मिलाकर पिला दिया। इसके बाद बे*होशी की हालत में आरोपी ने उसके साथ रे*प किया।
होश आने पर विरो*ध करने पर जा*न से मा*रने की ध*मकी दी। उसके बाद कॉन्टैक्ट कर पुलिस कम्पलेंड करने पर भी मा*रने की ध*मकी दी। इसके बाद मिल रही ध*मकियों से परेशान होकर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है।