कोटा: कोटा में 19 साल के लड़के ने अपने घर में पंखे से फं*दा लगाकर सुसा*इड कर लिया है। परिजन उसे एमबीएस हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने मृ*त घोषित कर दिया। युवक अपने जीजा के साथ रहता था। यह घटना उद्योग नगर थाना क्षेत्र के रायपुरा इलाके की है।
उद्योग नगर एएसआई गिर्राज ने बताया कि एमबीएस पुलिस चौकी से सुसा*इड की सूचना मिली थी। पोस्टमॉर्टम के बाद श*व परिजनों को सौंपा गया। सुसा*इड का कारण सामने नहीं आया है। युवक देवराज मेरोठा (19) बनियानी गांव का रहने वाला था। कोटा के रायपुरा इलाके में ओपेरा हॉस्पिटल के पीछे अपने जीजा के साथ रहकर मिस्त्री का काम करता था। युवक ने सोमवार देर रात अपने घर के कमरे में पंखे से फं*दा लगाकर सुसा*इड कर लिया। परिजनों ने किसी भी प्रकार की कोई शंका नहीं जताई है। घर में भी किसी से कोई विवाद नहीं था।