खिरनी कस्बे के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में 17 से 19 आयु वर्ग के विद्यार्थियों की 62 वीं जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन बुधवार को मुख्य अतिथि सरपंच कमला मीणा ने दीप प्रज्वलित एंव ध्वज फहरा कर किया।
प्रतियोगिता के बारे में अधिक जानकारी देते हुए पुरुषोत्तम जांगिड़ ने बताया कि इस दौरान विशिष्ट अतिथि उप-प्रधान संतोष गुर्जर ने कहा कि खेल में हार व जीत सिक्के के दो पहलू हैं। हारने वाली टीम को निराश ना होकर जीत के लिए संकल्प लेना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रमोहन रैगर ने की। प्रतियोगिता प्रवेक्षक प्रभुलाल मीणा ने बताया कि 17 आयु वर्ग में कबड्डी की 28 व 19 आयु वर्ग की 30 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता चार दिनों तक चलेगी।
पहले ही दिन हुए मुकाबले में 19 वर्षीय आयु वर्ग के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खिरनी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हेगोटिया को पराजित किया। इसी प्रकार 17 वर्षीय आयु वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सारसोप की टीम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सारोली को शिकस्त देकर विजेता बनी।
इस अवसर पर उपसरपंच निशात अली, जनसेवक रूपसिंह डोई, चिकित्सा अधिकारी हरकेश गुर्जर, वैद्य सुरेशचंद्र मिश्रा, मेवाराम गुर्जर, हंसराज डीलर, पूर्व सरपंच सुरेश चंद मीणा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Check Also
सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा
सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …
चोरों ने दो मुख्य मंदिरों को बनाया निशाना
चोरों ने दो मुख्य मंदिरों को बनाया निशाना सवाई माधोपुर: बौंली में अज्ञात …
हीटवेव प्रबंधन एवं चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता को लेकर कलक्टर ने किया औचक निरीक्षण
सवाई माधोपुर: जिले में भीषण गर्मी एवं मौसमी बीमारियों के प्रभाव को देखते हुए जिला …
वरिष्ठ पत्रकार एवं आईएफडब्ल्यूजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. विक्रम राव को दी श्रद्धांजलि
सवाई माधोपुर: देश के ख्यातनाम पत्रकार एवं अग्रणी पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. …
आमजन के लिए खोला गया त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग
आमजन के लिए खोला गया त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग सवाई माधोपुर: सवाई …