बच्चों का पूर्ण टीकाकरण करने के लिए टीकाकरण में पिछड़े हुए शहरी व अन्य इलाकों में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान चलाया जाएगा जिसका उद्देश्य साल 2018 तक 90 प्रतिशत बच्चों का पूर्ण टीकाकरण करना है।
टीकाकरण कार्यक्रम के तहत प्रदेश के 11 जिलों सहित जयपुर के शहरी क्षेत्र में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान चलाया जाएगा। अभियान में देश के 24 राज्यों के अत्यंत ही पिछड़े हुए 118 जिलों का चयन किया गया है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह अभियान 7 अक्टूबर से नवंबर, दिसंबर, जनवरी माह मेें संचालित किया जाएगा। 7 अक्टूबर से लगातार चार महीनों तक हर माह जिसमें टीकाकरण से छूटे हुए 2 साल तक के बच्चों को आवश्यक टीके लगाए जाऐंगे। भारत सरकार के निर्देशानुसार इस साल प्रदेश के सवाई माधोपुर जिले सहित बीकानेर, पाली, जालौर, करौली, उदयपुर, जयपुर प्रथम व द्वितीय, जोधपुर, बाडमेर, प्रतापगढ एवं अलवर के संपूर्ण कार्यक्षेत्रों में यह सघन मिशन इंद्रधनुष संचालित किया जाएगा।
इन विभागों का होगा सहयोग:
सघन मिशन इंद्रधनुष में विभिन्न विभागों विशेषकर महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायती राज, नेहरू युवा केंद्र, श्रम विभाग, अल्पसंख्यक विभाग, रेलवे विभाग, उपखंड अधिकारी, शिक्षा विभाग, नगर परिषद आदि का सहयोग रहेगा। चिकित्सा विभाग संबंधित सभी विभागों के साथ सामंजस्य के साथ काम करेगा। विभागों के जमीनी स्तर के कार्मिकों जैसे आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एनयूएलएम के तहत जिला प्रेरकों, स्वयं सहायता समुह के सहयोग से अभियान को सफल बनाया जाएगा।
अभियान के तहत गहन निगरानी व जवाबदेही व्यवस्था स्थापित की गई है। राष्ट्रीय स्तर पर कैबिनेट स्तर पर कैबिनेट सचिव और राज्य स्तर पर मुख्य सचिव इस कार्यक्रम के लिए हो रही तैयारियों व प्रगति की समीक्षा कर रहें हैं। जिला स्तर पर जिला कलक्टर इस कार्यक्रम की माॅनिटरिंग कर रहें हैं।
टास्क फोर्स गठित कर किया जा रहा सर्वे:
जिला एवं ब्लाॅक स्तर पर टास्क फोर्स, शहरी क्षेत्र में सिटी टास्क फोर्स गठित कर कार्मिकों को प्रशिक्षित कर हेड काउंट सर्वे करवाया जा रहा है जिसमें 2 साल तक के बच्चों एवं गर्भवती माताओं का चिन्हीकरण किया जा रहा है। जिनकी पहचान करके उनका पूर्ण टीकाकरण किया जाएगा। सर्वे के आधार पर चिकित्सा विभाग द्वारा पूर्ण टीकाकरण के लिए माइक्रोप्लान भी तैयार किया जा रहा है।
Check Also
सोशल मीडिया पर की टिप्पणी, अब मांगी माफी
सवाई माधोपुर: सोशल मीडिया पर समाज के एक वर्ग के विषय में की गयी टिप्पणी …
महिला थाना पुलिस ने दु*ष्कर्म के आरोपी को दबोचा
महिला थाना पुलिस ने दु*ष्कर्म के आरोपी को दबोचा सवाई माधोपुर: सवाई …
कीचड़ में चलने को मजबूर ग्रामीण
सवाई माधोपुर: जिले की ग्राम पंचायत महापुर के ग्रामीणों को मार्ग में गंदगी कीचड़ के …
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक ने कराया केस दर्ज
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक ने कराया केस दर्ज सवाई माधोपुर: …
5 हजार का इनामी बद*माश अनिल मीना गिर*फ्तार
सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की कुण्डेरा थाना पुलिस ने 5 हजार रुपए के इनामी …