शहीद दिवस मनाए जाने में अब केवल एक दिन बीच में है और सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय स्थित शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय के पास बना शहीद स्मारक अपनी आपबीती इन तस्वीरों में बयान कर रहा है।
यह कंटीली झाड़ियों, कूड़ा करकट, पत्थरों के ढेर, बिजली के तारों और टूटी हुई दीवारों का एक स्मारक बना हुआ है।
उम्मीद है इस पोस्ट के बाद नगरपरिषद इस स्मारक को सही मायने में “शहीद स्मारक” बनाने का प्रयास करेगी।
शहीद दिवस हर वर्ष 30 जनवरी को उसी दिन मनाया जाता है, जब शाम की प्रार्थना के दौरान सूर्यास्त के पहले वर्ष 1948 में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी पर हमला किया गया था। वह भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी थे और लाखों शहीदों के बीच में महान देशभक्त के रुप में गिने जाते थे।
भारत की आजादी, विकास और लोक कल्याण के लिए वह अपने पूरे जीवन भर कड़ा संघर्ष करते रहे।
30 जनवरी को नाथूराम गोड़से ने महात्मा गाँधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके कारण यह दिन भारतीय सरकार द्वारा शहीद दिवस के रुप में घोषित किया गया है।
तब से, महात्मा गाँधी को श्रद्धांजली देने के लिए हर वर्ष 30 जनवरी को शहीद दिवस मनाया जाता है।