रणथम्भौर उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला आमजन की मांग पर एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है, अब यह मेला 26 जनवरी तक चलेगा।
जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबन्धक साधना उपमन्यु ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मेले में आमजन के उत्साह को देखते हुए इसे एक दिन आगे बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि मेले में अब तक लगभग 21 लाख रूपये की बिक्री की जा चुकी है।
महाप्रबन्धक ने बताया कि मेले में मंगलवार को जूनियर वर्ग की 8 से 15 वर्ष की छात्राओं की कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मनीजा द्वारा 18 प्रतिभागियों में प्रथम स्थान पर डिम्पल राठी द्वितीय स्थान पर ऋषिका गोयल एवं तृतीय स्थान पर तनिष्का फुलोतिया को पुरूस्कृत किया गया। कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का संचालन जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबन्धक साधना उपमन्यु द्वारा किया गया।
उद्यमियों द्वारा उद्योग मेले में आदर्श जन जागृति सेवा संस्थान और द सांता किड्स प्ले स्कूल के सौजन्य से सायंकालीन सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर का माल्यार्पणकर स्वागत किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर परिषद सभापति विमला शर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
सांस्कृतिक संध्या में प्रतिभागियों को जिला कलेक्टर द्वारा पुरूस्कार वितरित किए गए।